ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीज्वाइनिंग को एक माह बाद भी भटक रहे कंडक्टर ने किया प्रदर्शन

ज्वाइनिंग को एक माह बाद भी भटक रहे कंडक्टर ने किया प्रदर्शन

संविदा परिचालक परीक्षा पास करने एक माह बीत जाने के बाद भी कंडक्टरों को ज्वाइनिंग नहीं मिली है। ज्वाइनिंग नहीं मिलने से आक्रोशित कंडक्टरों ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने रोडवेज...

ज्वाइनिंग को एक माह बाद भी भटक रहे कंडक्टर ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 30 May 2018 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

संविदा परिचालक पद पर ज्वाइनिंग नहीं मिलने से आक्रोशित युवाओं ने बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद रोडवेज स्टेशन में आगे की रणनीति को लेकर बैठक की। जल्द नियुक्ति नहीं मिलने पर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी। बुधवार को संविदा परिचालक भर्ती में पास युवाओं ने तुरंत ज्वाइनिंग देने की मांग को लेकर बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार और रोडवेज प्रबंधन पर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी युवाओं ने रोडवेज बस स्टेशन स्थित उतरांचल परिवहन मजदूर संघ के कार्यालय पहुंचकर बैठक की। संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश जोशी ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ मजाक करने का आरोप लगाया। मजदूर संघ के प्रांतीय मंत्री एचआर बहुगुणा ने प्रदेश सरकार से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग उठाई। यहां मजदूर संघ के प्रेम दुम्का, नवनीत कपिल, जेपी गौड़, अरुण गोस्वामी, मणि वार्ष्णेय, गौरव जोशी, सुमन देऊपा, उमा, रितू, नरेन्द्र, राकेश, एस. कुमार, हिमांशु, वसीम, विवेक कुमार, मो. जबी, शिवानी आर्या, संजय सिंह, सूभाष राम, सूरज सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें