ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीएनएमसी की टीम ने एसटीएच में निरीक्षण किया

एनएमसी की टीम ने एसटीएच में निरीक्षण किया

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की एक सदस्यी टीम ने सोमवार को...

एनएमसी की टीम ने एसटीएच में निरीक्षण किया
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 27 Jun 2022 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की एक सदस्यीय टीम ने सोमवार को पीजी सीट बढ़ोत्तरी के लिए एसटीएच व स्त्री और प्रसूति रोग विभाग का निरीक्षण किया। विभाग की व्यवस्थाओं के साथ ही संकाय सदस्यों के प्रमाण पत्रों की भी जांच की गई। वर्तमान में स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में पीजी की 4 सीटें संचालित हैं।

निदेशक प्रोफेसर डॉ. राजीव महेन्द्रू विभागाध्यक्ष स्त्री व प्रसूति रोग विभाग बीपीएसजीएमसी, खानपुर, कलन सोनीपत (हरियाणा) ने एसटीएच में गायनी ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम, ओटी आदि व स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में लाइब्रेरी, टीचिंग कक्ष, संकाय सदस्यों के बैठने के कक्षों, सेमिनार कक्ष, डेमोस्ट्रेशन आदि का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि निरीक्षण में किसी प्रकार की कमी नहीं मिली, जिससे स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में पीजी की अतिरिक्त चार सीटों को मान्यता मिलने की सम्भावना बढ़ गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने उम्मीद जताई कि एनएमसी की हरी झण्डी मिलने के बाद राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी होगी। इस दौरान प्रो. डॉ. गोदावरी जोशी, डॉ. महिमा, डॉ. पूनम बिष्ट समेत पीजी जेआर मौजूद रहे। जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कॉलेज प्रशासन ने पूर्व में स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में पीजी की 4 सीटों में बढ़ोत्तरी के लिए एनएमसी में आवेदन किया था। इसी क्रम में सोमवार को निरीक्षण किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें