ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीगौला पुल के निरीक्षण को पहुंचे एनएचएआई के अफसर

गौला पुल के निरीक्षण को पहुंचे एनएचएआई के अफसर

गौला पुल की क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल और सड़क का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून से हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने...

गौला पुल के निरीक्षण को पहुंचे एनएचएआई के अफसर
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 21 Oct 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गौला पुल की क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल और सड़क का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून से हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त हुए हिस्सा का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय परियोजना अधिकारियों से निर्माण की योजना को लेकर जानकारी ली। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

गौला नदी में पानी का बहाव तेज होने की वजह से पुल को जोड़ने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से में गुरुवार को भी भूकटान हुआ। पानी का बहाव तेज होने के चलते तीसरे दिन भी काम शुरू नहीं किया जा सका। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जब तक नदी में पानी कम नहीं होगा, तब तक काम शुरू नहीं किया जा सकता है। साथ ही काम शुरू होने पर 15 दिन का समय क्षतिग्रस्त हिस्से को चलने योग्य बनाने के लिए चाहिए होगा। ऐसे में दिवाली बाद ही पुल का काम पूरा हो पाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें