रानीखेत एक्सप्रेस में वेटिंग पहुंची 100 के पार
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों में अच्छी संख्या

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंचने वाले हैं। दिल्ली से काठगोदाम आने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं। ऐसे में यात्रियों को बसों अथवा निजी वाहनों का सहारा रहेगा। जिसके चलते जाम की भी काफी संभावना है।
दिल्ली से काठगोदाम के लिए तीन नियमित ट्रेनों में रानीखेत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। कोहरे के चलते संपर्क क्रांति को इन दिनों नियमित रूप से नहीं चलाया जा रहा है। ये तीनों ट्रेनें नए साल के जश्न मानने के लिए पर्वतीय इलाकों में आ रहे पर्यटकों से पूरी तरह से पैक चल रही हैं। हालत ये हैं कि 31 दिसंबर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 100 की वेटिंग पहुंच चुकी है जबकि सेकेंड एसी में वेटिंग इतनी ज्यादा हो गई है, कि अब वेटिंग का टिकट भी नहीं मिल रहा है। यही हाल कमोवेश शताब्दी एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का भी हैं। इन ट्रेनों में 28 से 31 दिसंबर तक लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में पहाड़ों में आने वाले पर्यटकों को या तो निजी वाहनों से अथवा टैक्सी और बसों का सहारा लेना होगा।
दिल्ली से काठगोदाम आने वाली ट्रेनों की स्थिति
रानीखेत एक्सप्रेस वेटिंग
स्लीपर 3एसी 2एसी 1एसी
28 दिसंबर 28 44 पैक 10
29 दिसंबर 71 37 17 7
30 दिसंबर 86 42 20 4
31 दिसंबर 100 40 पैक 5
शताब्दी एक्सप्रेस वेटिंग
एसी कार चेयर एसी इकोनॉमी
28 दिसंबर 83 28
29 दिसंबर 44 23
30 दिसंबर 70 22
31 दिसंबर 39 15
शताब्दी एक्सप्रेस वेटिंग
2 एस एसी कार चेयर
28 दिसंबर कैंसिल कैंसिल
29 दिसंबर 66 39
30 दिसंबर 60 41
31 दिसंबर कैंसिल कैंसिल
नए साल का जश्न मानाने काफी संख्या में पर्यटक दिल्ली व उसके आस-पास से आ रहे हैं। जिसके चलते दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली सभी ट्रेनें पैक हैं। यात्रियों की डिमांड पर नए कोच लगाने की संभावना है। इसके लिए मुख्यालय की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है।
राजेन्द्र सिंह, पीआरओ, इज्जत नगर मंडल, बरेली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।