बदहाल सड़क और स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांग
हल्द्वानी, संवाददाता। राष्ट्रीय मानव अधिकारी एंड एंटी करप्शन फोर्स ने सड़क और स्ट्रीट लाइट ठीक
हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकारी एंड करप्शन फोर्स ने सड़क और स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांग को लेकर प्रर्दशन किया। सोमवार को प्रर्दशन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कठघरिया क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो गई हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बताया कि शहर में अधिकांश क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अंधेरा छाने से लगातार अपराध बढ़ रहा है। इसका जल्द समाधान किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह रावत, लक्ष्मी नारायण, शोभा बिष्ट, शशि गुप्ता, जमील अहमद, रोहित दिवाकर, शिवम सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।