National Games 2023 Kho-Kho Training Camp Begins with Expert Guidance मनोविज्ञानी ने दिए खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती के टिप्स, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNational Games 2023 Kho-Kho Training Camp Begins with Expert Guidance

मनोविज्ञानी ने दिए खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती के टिप्स

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए खो-खो का दूसरा चरण का कैंप फतेहपुर में शुरू हुआ। इस दौरान मनोविज्ञानी, न्यूट्रीनिस्ट और फिजियो ने खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती, डाइट और चोटों से बचने के उपाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 29 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
मनोविज्ञानी ने दिए खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती के टिप्स

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए खो-खो का दूसरे चरण का कैंप फतेहपुर में शुरू हो गया है। दूसरे दिन मनोविज्ञानी, न्यूट्रीनिस्ट और फिजियो ने खिलाड़ियों को चोट, मानसिक मजबूती और डाइट संबंधी टिप्स दिए।

फतेहपुर स्थित कलावती बैंक्वेट हॉल में आउटडोर और इंडोर में प्रशिक्षण कैंप लगा हुआ है। मनोविज्ञानी पूजा बिष्ट ने खिलाड़ियों से अलग-अलग बात कर उनकी खेल संबंधी मानसिक स्थिति को परखने की कोशिश की। साथ ही खिलाड़ियों को अहम टिप्स भी दिए। वहीं न्यूट्रीनिस्ट निधि नेगी ने खिलाड़ियों की डाइट की जानकारी ली। इस दौरान फिजियो जावर खान ने खिलाड़ियों की चोट आदि को देखा। उन्होंने खिलाड़ियों को मैच के दौरान मसल्स की चोट से बचने तथा चोट लगने पर जल्दी सही करने के भी टिप्स दिए। इस दौरान खो-खो कोच राजेश कुमार, अल्पना त्यागी, राजेंद्र नेगी, राजेश बिष्ट, रजत कुमटिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।