National Games 2023 First Team Arrives in Haldwani on January 24 for Triathlon Event राष्ट्रीय खेल के लिए 24 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचेगी सबसे पहली टीम, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNational Games 2023 First Team Arrives in Haldwani on January 24 for Triathlon Event

राष्ट्रीय खेल के लिए 24 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचेगी सबसे पहली टीम

--कृपया खबर ऑनलाइन न डालें-- 38वां राष्ट्रीय खेल: -38वें राष्ट्रीय खेल के लिए इवेंट

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 29 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय खेल के लिए 24 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचेगी सबसे पहली टीम

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए 24 जनवरी को प्रदेश में पहली टीम हल्द्वानी में पहुंचेगी। ट्राइथलॉन में प्रतिभाग करने के लिए इवेंट शुरू होने के दो दिन पहले से खिलाड़ी पहुंचने शुरू हो जाएंगे। वहीं राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन से दो दिन पहले अन्य खेलों के खिलाड़ी और टीम भी उत्तराखंड पहुंचने शुरू होंगे। जबकि जिन खेलों के आयोजन फरवरी में होने हैं, वह टीमें भी इवेंट से दो दिन पहले ही पहुंचेंगी। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आधिकारिक रूप से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने शेड्यूल तैयार कर दिया है। इसके साथ ही टीमों के पहुंचने और ठहरने के संबंध में भी गाइडलाइन तय की गई है। इसके अनुसार सभी खेलों की शुरुआत अलग-अलग समय पर होनी है। इनके लिए आयोजन स्थल भी अलग-अलग शहर में बनाये गए हैं। खेल शुरू होने से दो दिन पहले प्रतिभागी टीमें और खिलाड़ी आयोजन स्थल या शहर में पहुंचेंगे। उसी अनुसार टीमों या खिलाड़ियों के ठहरने के लिए व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रैक्टिस के लिए आयोजन स्थल जाने और भोजन सहित अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाएगा। जबकि खेल इवेंट से शुरुआती दौर में बाहर होने वाली टीम या खिलाड़ी उसके अगले दिन तक रुक सकेंगे। इवेंट खत्म होने के दूसरे दिन तक टीम को रुकने की छूट मिलेगी। इसलिए ट्राइथलॉन के लिए 24 जनवरी को टीमें हल्द्वानी में पहुंचेंगी। उत्तराखंड ट्राइथलॉन एसोसिएशन की सचिव पारुल डागर के अनुसार 25 जनवरी को अधिकारियों की मीटिंग होगी। 26 से 30 जनवरी तक ट्राइथलॉन की प्रतियोगिता होगी। इसमें दो दिन ब्रीफिंग के होंगे। 31 जनवरी को एक दिन रिजर्व के रूप में रखा गया है। दूसरी ओर खो-खो की टीमें 25 तक पहुंचेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।