आज जेएन कौल में होगी नशा मुक्ति पर गोष्ठी
भीमताल के जेएन कौल शिक्षण संस्थान में आज नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस गोष्ठी में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता,...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 20 Nov 2023 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें
भीमताल। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आज मंगलवार को भीमताल के जेएन कौल शिक्षण संस्थान में नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने दी। बताया गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की ओर से नशे के दुष्प्रभाव को लेकर विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। विजेताओं को प्रमाण पत्र, पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
