युवाओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया
नैनीताल के एक पीजी में रहने वाली काशीपुर निवासी युवती की आत्महत्या पर नैनीताल के युवाओं में आक्रोश है। विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने मल्लीताल कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया और संबंधित युवक के...
नैनीताल। नैनीताल के एक पीजी में रहने वाली काशीपुर निवासी युवती की ओर से अपने घर पर आत्महत्या किए जाने के मामले में नैनीताल के युवाओं में आक्रोश है। विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मृतका को बीते लंबे समय से एक दूसरे समुदाय के युवक की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था। उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। इसके विरोध में पूर्व में भी पुलिस में शिकायत की गई। लेकिन मामले में संज्ञान नहीं लिया गया। स्थानीय युवाओं ने संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। यहां प्रदर्शन करने वालों में नितिन कार्की, विवेक वर्मा, विकास जोशी, चंदन जोशी, निखिल बिष्ट आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।