Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीNainital Youth Protest Over Kashipur Girl s Suicide Demand Action Against Alleged Harasser

युवाओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया

नैनीताल के एक पीजी में रहने वाली काशीपुर निवासी युवती की आत्महत्या पर नैनीताल के युवाओं में आक्रोश है। विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने मल्लीताल कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया और संबंधित युवक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 22 Aug 2024 06:52 AM
हमें फॉलो करें

नैनीताल। नैनीताल के एक पीजी में रहने वाली काशीपुर निवासी युवती की ओर से अपने घर पर आत्महत्या किए जाने के मामले में नैनीताल के युवाओं में आक्रोश है। विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मृतका को बीते लंबे समय से एक दूसरे समुदाय के युवक की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था। उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। इसके विरोध में पूर्व में भी पुलिस में शिकायत की गई। लेकिन मामले में संज्ञान नहीं लिया गया। स्थानीय युवाओं ने संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। यहां प्रदर्शन करने वालों में नितिन कार्की, विवेक वर्मा, विकास जोशी, चंदन जोशी, निखिल बिष्ट आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें