कड़ाके की ठंड के बीच डीएसबी में अंधेरे में देनी पड़ी परीक्षा
कृपया ऑनलाइन न करें अनदेखी :: - दिनभर खराब मौसम की वजह से बाधित रही बिजली आपूर्ति - सुबह पहली पाली की परीक्षा के दौरान बिजली चले जाने से बढ़ी दिक्कत

नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में चल रही कुमाऊं विवि की परीक्षाएं देना परीक्षार्थियों के लिए चुनौती बन गया है। शनिवार को दिनभर खराब मौसम और बारिश के कारण कॉलेज की बिजली गुल हो गई। जिसके चलते पहली पाली में परीक्षार्थियों को अंधेरे कमरों में ही परीक्षाएं देनी पड़ी। हालांकि, परिसर प्रशासन का दावा है कि उनकी तरफ से जनरेटर लगाकर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई थी। डीएसबी परिसर में शनिवार को सुबह पहली पाली में बीए, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा हुई। जिसमें 362 परीक्षार्थी शामिल हुए। बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हो गई। बिजली गुल होने की वजह से परीक्षार्थियों को मजबूरन अंधेरे में ही परीक्षा देनी पड़ी। मामले में परिसर प्रशासन का कहना है कि जनरेटर लगाकर व्यवस्था बनाई गई। लेकिन परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ ही कक्षा-कक्षों में जनरेटर से बिजली की व्यवस्था की गई थी। अन्य में परीक्षार्थियों को अंधेरे में ही परीक्षा देनी पड़ी।
बोले परीक्षार्थी
कक्षा कक्ष में बिजली न होने के कारण काफी दिक्कत हुई। ठंड के बीच अंधेरे में ही परीक्षा देनी पड़ी।
- जूही, परीक्षार्थी
परीक्षा के दौरान बिजली गुल रही। कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से अंधेरे में ही परीक्षा देनी पड़ी।
- रमेश कुमार, परीक्षार्थी
परिसर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं थी। बिजली जाने के बाद अंधेरे में ही परीक्षा देनी पड़ी।
- पूजा, परीक्षार्थी
खराब मौसम के कारण परीक्षा के दौरान बिजली चली गई थी। जिसके बाद जनरेटर से लाइट की व्यवस्था की गई ।
- डॉ. संतोष कुमार, परीक्षा प्रभारी, डीएसबी परिसर नैनीताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।