Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Experiences Unseasonal Heat with Rising Temperatures
नैनीताल में तेज गर्मी से चढ़ा पारा
नैनीताल में हाल के दिनों में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ रही है। शहर में मई-जून जैसी गर्मी का अनुभव हो रहा है, जबकि सुबह और शाम को नैनीझील की ठंडी हवाएं राहत दे रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार,...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 27 March 2025 12:45 PM
नैनीताल। सरोवर नगरी में बीते कुछ दिनों से तेज धूप खिलने के कारण दिन में काफी गर्मी महसूस हो रही है| जिससे शहर के तापमान में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है।दिन में तेज धूप खिलने के चलते मई-जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. हालाँकि सुबह और शाम को नैनीझील की वजह से ठंडी हवाएं राहत दिला रही है।जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पर्यटक इस मौसम का खासा लुत्फ़ उठा रहे हैं|
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।