ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीनैनीताल बैंक चारधाम यात्रियों को देगा कैशलेस सुविधा

नैनीताल बैंक चारधाम यात्रियों को देगा कैशलेस सुविधा

द नैनीताल बैंक चारधाम यात्रियों को उत्तराखंड में कैशलेस सुविधा प्रदान करेगा। जिसके लिए बैंक का पे कैश और जीएमवीएन से करार हुआ...

नैनीताल बैंक चारधाम यात्रियों को देगा कैशलेस सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 02 May 2018 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

द नैनीताल बैंक चारधाम यात्रियों को उत्तराखंड में कैशलेस सुविधा प्रदान करेगा। जिसके लिए बैंक का पे कैश और जीएमवीएन से करार हुआ है।

नैनीताल बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लिए जीएमवीएन, पे कैश तथा नैनीताल बैंक के बीच एक एमओयू साइन हुआ है। जिसमें चारधाम यात्रियों को उत्तराखंड में कैशलेस सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंक ने अब गृह ऋण के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी। बैंक ने एक सर्वेक्षण के बाद घर के लिए लोन लेन वाले ग्राहकों के मामले में गारंटर की जिम्मेदारी को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैंक के सकल व्यवसाय में 34 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इस मौके पर एसके छावड़ा, रमन गुप्ता, एसके सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें