ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीट्रेंचिंग ग्राउंड में बायोमेडिकल कचरा फेंकने पर देवगुरु कल्याण समिति पर 20 हजार रुपये जुर्माना

ट्रेंचिंग ग्राउंड में बायोमेडिकल कचरा फेंकने पर देवगुरु कल्याण समिति पर 20 हजार रुपये जुर्माना

हल्द्वानी का बायोमेडिकल वेस्ट ट्रंचिंग ग्राउंड में फेंकने पर नगर निगम ने रविवार को संस्था के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। नगर आयुक्त हरबीर सिंह ने बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने पर श्री देवगुरु जनकल्याण समिति...

ट्रेंचिंग ग्राउंड में बायोमेडिकल कचरा फेंकने पर देवगुरु कल्याण समिति पर 20 हजार रुपये जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 10 Sep 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी का बायोमेडिकल वेस्ट ट्रंचिंग ग्राउंड में फेंकने पर नगर निगम ने रविवार को संस्था के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। नगर आयुक्त हरबीर सिंह ने बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने पर श्री देवगुरु जनकल्याण समिति पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद से भी समिति पर शिकंजा कसने को कहा है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुहिन कुमार ने बताया कि देवगुरु जनकल्याण समिति के कूड़ा वाहन को सीज कर दिया है। जुर्माने की रकम भरने के बाद ही इसे छोड़ा जाएगा। अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में कचरा प्रबंधन के नाम पर मोटी कमाई कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं को भी भविष्य में बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी । उधर इंदिरानगर के स्थानीय लोगों ने नगर निगम को आबादी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें