ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीरामायण अखंड पाठ से की सुख समृद्धि की प्रार्थना

रामायण अखंड पाठ से की सुख समृद्धि की प्रार्थना

श्री महावदेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ और मूर्ति प्रतिष्ठा यज्ञ आयोजित...

रामायण अखंड पाठ से की सुख समृद्धि की प्रार्थना
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 13 Feb 2019 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय की पहल पर बुधवार को शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ और मूर्ति प्रतिष्ठा यज्ञ आयोजित हुआ। इस दौरान गणेश और पंचांग पूजन के साथ ही देर शाम तक रामायण का अखंड पाठ जारी रहा।

बुधवार को देवलचौड़ स्थित शिव मंदिर में बसंत ऋतु के आगमन पर दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। डिग्री कॉलेज के प्रबंधक नवीन चंद्र वर्मा ने गणेश और पंचांग पूजन के साथ अखंड पाठ की शुरुआत की। इसके बाद गौरी भैरव हनुमान की मूर्ति का वैदिक विधि से जलाधिवास और अन्नाधिवास कराया। पूजन में अनिल मिश्रा, पूर्व राज्यमंत्री पूरन शर्मा, डॉ. चंद्रबल्लभ बेलवाल, आचार्य राकेश पंत, मनीष जोशी, विष्णु दत्त थुवाल, समर पाल आदि रहे। वहीं, गुरुवार (आज) को मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा यज्ञ के दौरान संपूर्ण विश्व की सुख-समृद्धि की कामना होगी। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें