सुबह- सुबह दौड़ी टीम,सड़के खोली
हल्द्वानी में बीते शनिवार की तेज बारिश के बाद, नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह सड़कों में जमा कीचड़ और मिट्टी को साफ किया। सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों में अव्यवस्था के कारण लोगों को आवाजाही...

सुबह- सुबह दौड़ी टीम,सड़के खोली शहर में बारिश के बाद कीचड़ से लथपथ सड़कों में किया मिट्टी डाल भरान
हल्द्वानी,संवाददाता। बीते शनिवार को तेज बारिश के बाद सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों में हो रही अव्यवस्था को लेकर आपके प्रिय समाचार पत्र में खबर और फोटो प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के अफसर जाग उठे। रविवार को नगर निगम की टीम सुबह- सुबह मोहल्लों में पहुंच गई। जिन सड़कों में लोगों को मिट्टी और कीचड़ फैलने से आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। वहा पर मिट्टी डालकर भरान किया। मार्गो में लोगों की आवाजाही शुरू की।
बीते शनिवार को शहर के जगदंबा मंदिर स्थित ईश्वर विहार कॉलोनी में सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क में बारिश के बाद कीचड़ फैल गया। इस वजह से मोहल्ले के लोग चोटिल हो गए। वाहन भी सड़क में फंस गए थे। आपके प्रिय समाचार पत्र में रविवार को खबर और फोटो प्रकाशित होने के बाद नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम मोहल्लों पहुंची। नगर आयुक्त ने बताया कि जिन सड़कों में परेशानी अधिक थी। वहां पर मिट्टी डालकर भरान किया गया। लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो। इसके लिए टीम ने देर शाम तक काम किया।
फोटो-18,19,20,21पीसी
रविवार को हल्द्वानी जगदंबा नगर कॉलोनीयों की बरसात से खस्ताहाल हुई सड़कों का नगर निगम की टीम ने कीचड़ की सफाई कर मट्टी का भरान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।