Municipal Corporation Plants Trees to Hide Garbage Mounds Ahead of National Sports Event ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के पहाड़ छुपाने को लगाए 165 पेड़, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMunicipal Corporation Plants Trees to Hide Garbage Mounds Ahead of National Sports Event

ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के पहाड़ छुपाने को लगाए 165 पेड़

हल्द्वानी के गौलापार में नगर निगम ने 165 हरे पेड़ों का रोपण किया है ताकि ट्रंचिंग ग्राउंड में बने कूड़े के पहाड़ राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में बाधा न बन सकें। इससे कूड़े का समाधान होगा और क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 27 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंचिंग ग्राउंड में  कूड़े के पहाड़ छुपाने को लगाए 165 पेड़

राष्ट्रीय खेल के आयोजन स्थल मार्ग में बड़ी समस्या बने थे कूड़े के ढेर नगर निगम ने पेड़ों के रोपण कर समस्या का समाधान खोजा

हल्द्वानी, संवाददाता। गौलापार में ट्रंचिंग ग्राउंड में बने कूड़े के पहाड़ अब हरे पेड़ों की ओट में छिपे रहेंगे। नगर निगम ने इसके लिए यहां 165 हरे पत्तीदार पेड़ों का रोपण कर दिया है। ऐसे में राष्ट्रीय खेल के आयोजन में बाधा बन रहे कूड़े का समाधान होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय खेल की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाना है। साइकिलिंग के लिए स्टेडियम से तीनपानी तक की सड़क का चयन किया गया है। इसी सड़क से खेल अधिकारियों और खिलाड़ियों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं, यहां बना नगर निगम का ट्रंचिंग ग्राउंड परेशानी का कारण बना हुआ है। पूर्व में हुई अधिकारियों की बैठक में निगम को सड़क से कूड़े को हटाकर चारदीवारी के अंदर करने के निर्देश दिए गए। निगम के कार्मिकों ने अभियान चलाकर कूड़ा हटाने की कार्रवाई पूरी कर दी है। शुक्रवार को निगम के कार्मिकों ने कूड़े के ढेर को छिपाने के लिए 165 पेड़ सड़क के नजदीक लगाए। निगम अधिकारियों के अनुसार इससे यहां हरियाली बने रहने के साथ ही समस्या का समाधान होगा। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

फोटो ............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।