ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीसांसद प्रदीप टम्टा ने एसटीएच पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना

सांसद प्रदीप टम्टा ने एसटीएच पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोमवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना।  उन्होंने कहा कि फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद जितनी तेजी से पीड़ितों...

सांसद प्रदीप टम्टा ने एसटीएच पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना
कार्यालय संवाददाता,हल्द्वानी। Mon, 03 Dec 2018 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोमवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। 
उन्होंने कहा कि फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद जितनी तेजी से पीड़ितों को इलाज मिलना चाहिए था, उस तरह से नहीं मिल पाया। इस कारण चार लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने सरकार से प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग उठाई। साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों को पर्याप्त उपचार देने की भी मांग की। कहा कि पहाड़ों से आ रहे मरीजों को सही सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत आ रही है, इसलिए स्थानीय प्रशासन को भी इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें