हल्द्वानी में पहली बार पहुंचा राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली मंगलवार को प्रचार वाहन में सवार

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली मंगलवार को प्रचार वाहन में सवार होकर पहली बार हल्द्वानी शहर में पहुंचा। इस दौरान लोगों में मौली के साथ फोटो खिंचाने का काफी क्रेज रहा। शाम तक प्रचार वाहन हल्द्वानी शहर की मुख्य सड़कों और बाजार में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करता नजर आया।
मंगलवार को जीआईसी लालकुआं से तहसीलदार युगल किशोर पांडे और पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी मुकेश पाल ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों के बीच मौली आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां से हल्दूचौड़, गोरापड़ाव, गौलापार, नरीमन तिराहा, नैनीताल रोड होते हुए प्रचार वाहन शाम करीब 4 बजे नैनीताल रोड होते हुए हल्द्वानी स्टेडियम पहुंचा। इस दौरान रास्ते में वाहन में नाचते मौली के साथ फोटो खिंचाने के लिए बच्चों, महिलाओं में काफी क्रेज रहा। इस दौरान उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, विनय जोशी, श्याम भट्ट, गोविंद लटवाल, त्रिलोक सिंह जीना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।