किसानों को आलू का बीमा दिलाने की मांग की
भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भीमताल क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग की। उन्होंने किसानों के बीमा, ऋण वसूली और मोटर मार्ग की मरम्मत की...
भीमताल। विधायक रामसिंह कैड़ा ने रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़, और भीमताल ब्लॉक के किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। विधायक ने कहा भीमताल क्षेत्र के किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा मानकों के अनुरूप बीमा नहीं दिया जा रहा है। वहीं किसानों ने साधन सहकारिता से ऋण लिया था। जिसकी वसूली साल में एक बार की जाती थी, लेकिन अब किसानों से ऋण साल में दो बार लिया जा रहा है। कहा कि काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग खराब है। जिसपर डामरीकरण कराने की मांग की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण करने, किसानों को आलू का बीमा दिलाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।