विधायक कैड़ा ने मंदिरों के सौंदर्यीकरण को दिए पांच लाख
विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को धारी ब्लॉक के पहाड़पानी, लेटीबुंगा, कसियालेख आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं...

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को धारी ब्लॉक के पहाड़पानी, लेटीबुंगा, कसियालेख आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बिजली पोल बदलने, पेयजल लाइन बिछाने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने व सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की। इस पर विधायक कैड़ा ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर समस्याओं पर कार्रवाई करने को कहा। वहीं विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं को लाभ उठाने को कहा। विधायक ने सुंदरखाल में मंदिर सौंदर्यीकरण को 2.50 लाख, चौखुटा में रामलीला मंच के लिए 2 लाख और अन्य कार्यों के लिए 50 हजार देने की घोषणा की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिपं सदस्य कमलेश बिष्ट, ललित शर्मा, संजय नयाल, हरेंद्र नयाल, दीवान बिष्ट मौजूद रहे।
