बिजली कनेक्शन में देरी का मामला अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा
नया बिजली कनेक्शन देने में देरी करने का मामला राज्य अल्पसंख्यक आयोग पहुंच गया है। आयोग के उपाध्यक्ष के निर्देश पर सचिव जीएस रावत ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगर को दो दिन के भीतर कनेक्शन...

नया बिजली कनेक्शन देने में देरी करने का मामला राज्य अल्पसंख्यक आयोग पहुंच गया है। आयोग के उपाध्यक्ष के निर्देश पर सचिव जीएस रावत ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगर को दो दिन के भीतर कनेक्शन लगवाकर सूचित करने को कहा है।
टनकपुर रोड हल्द्वानी के रहने वाले कयूम हसन ने अल्पसंख्यक आयोग कैंप कार्यालय में उपाध्याय मजहर नईम नवाब को शिकायती पत्र सौंपा था। इसमें उन्होंने 10 जनवरी को नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने की बात कही थी। सभी दस्तावेज पेश करने के बावजूद कनेक्शन लगाने में टालमटोल करने की बात कहते हुए उन्होंने आयोग में शिकायत की थी। इसके बाद 14 जुलाई को तीन दिन के भीतर मामले की रिपोर्ट आयोग की तरफ से तलब की गई थी। वहीं, मंगलवार को आयोग के उपाध्यक्ष के निर्देश पर शिकायतकर्ता के घर पर बिजली कनेक्शन जोड़ने को कहा गया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
