ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकाला अक्षर सांस बराबर से मांगेंगे पुस्तकदान

काला अक्षर सांस बराबर से मांगेंगे पुस्तकदान

एमबीपीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष मिश्रा एक बार फिर नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इस बार वे लोगों से पुरानी किताबें, नोट्स, पत्रिकाएं दान करने के अपील करेंगे। खास बात ये है...

काला अक्षर सांस बराबर से मांगेंगे पुस्तकदान
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 17 Feb 2019 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

एमबीपीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष मिश्रा एक बार फिर नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इस बार वे लोगों से पुरानी किताबें, नोट्स, पत्रिकाएं दान करने की अपील करेंगे। अपनी इस मुहिम का नाम उन्होंने ‘काला अक्षर सांस बराबर रखा है।

डॉ. संतोष मिश्रा ने बताया कि लोग घरों में किताबें, परीक्षा में सफलता दिला चुके नोट्स, मनोरंजन और ज्ञान में वृद्धि कर चुकी पत्रिकाएं दान करना पसंद करते हैं। इनमें से जो किताबें या पत्रिकाएं पढ़ ली जाती हैं, उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाए तो यह ज्ञान प्रकाश फैलाने के बराबर है। ज्ञानदायिनी किताबें भी ऑक्सीजन का काम करती हैं। बताया कि अपने अभियान के दौरान वे लोगों से पुरानी किताबें, पत्रिकाएं, नोट्स लेकर उन्हें एकत्र करेंगे। यदि कोई व्यक्ति किताबें देकर मुहिम में साथ देना चाहता है तो वह 9639931191 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें