
150 किमी सीवरेज के कार्य बरसात के बाद होंगे पूरे
संक्षेप: - 150 किमी को बरसात के बाद किया जायेगा पूरा हल्द्वानी। नगर निगम
हल्द्वानी। नगर निगम कार्यालय में शनिवार को महापौर गजराज बिष्ट ने शहर में चल रहे सीवरेज और पेयजल कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी और एशियन डेवलपमेंट बैंक की टीम ने मेयर को बताया कि बरसात समाप्त होने के बाद शहर में सड़क निर्माण कार्य होंगे। महापौर बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से हल्द्वानी-काठगोदाम के विकास के लिए स्वीकृत परियोजनाओं के अंतर्गत सीवरेज और पेयजल कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि बरसात समाप्त होते ही एक माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
महापौर ने बताया कि बीते एक वर्ष में शहर भर में सीवरेज का 60 किमी कार्य पूरा हो चुका है, जबकि आगामी एक माह में 150 किमी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने एडीबी टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, नवल नौटियाल, गणेश भट्ट समेत विभागीय अभियंता उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




