इनोवा और ऑल्टो की जोरदार टक्कर, 5 घायल
नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर चील चक्कर बैंड के पास गुरुवार सुबह इनोवा और ऑल्टो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं। 16 वर्षीय करिश्मा को गंभीर चोट आई है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया...

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर चील चक्कर बैंड के पास गुरुवार सुबह एक इनोवा और ऑल्टो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक राजस्थान नंबर की इनोवा नैनीताल से हल्द्वानी को जा रही थी और एक ऑल्टो हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ आ रही थी जिनकी चील चक्कर बैंड के पास जोरदार भिड़ंत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। 16 वर्षीय करिश्मा को गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और अन्य 4 लोगों को भी चोट आई हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि अस्पताल से एंबुलेंस गई थी जो कि घायलों को अस्पताल लेकर आई। करिश्मा के सिर पर चोट आई है और उसे न्यूरो सर्जन ओपिनियन के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य लोगों का उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।