Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsLeopard Intrudes Home in Almora Rescued Safely by Wildlife Department
पूर्वी पोखरखाली में मकान के बाथरूम में घुसा तेंदुआ
अल्मोड़ा में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ पूर्वी पोखरखाली निवासी पंकज तिवारी के बाथरूम में घुस गया। परिवार ने दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। टीम ने तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 7 Oct 2025 11:24 AM

अल्मोड़ा। मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे पूर्वी पोखरखाली निवासी पंकज तिवारी के मकान में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक तेंदुआ उनके बाथरूम में घुस गया। परिवार ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और तुरंत वन विभाग व एनटीडी चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानीपूर्वक कार्रवाई करते हुए तेंदुए को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और अपने साथ वन विभाग के कार्यालय ले गई। घटना के दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




