कुमाऊं कमिश्नर का तीन घंटे तक एसटीएच में निरीक्षण,पेनाल्टी लगाने की यह है वजह
कुमाऊं कमिश्नर से एसटीएच का 3 घंटे से ज्यादा समय तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सराहा। सोमवार सुबह कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व सिटी मजिस्ट्रेट अचानक एसटीएच पहुंचे। जहां...

इस खबर को सुनें
कुमाऊं कमिश्नर से एसटीएच का 3 घंटे से ज्यादा समय तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सराहा। सोमवार सुबह कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व सिटी मजिस्ट्रेट अचानक एसटीएच पहुंचे। जहां उन्होंने एसटीएच की डायलिसिस यूनिट आयुष्मान कार्ड से मिल रहे इलाज को लेकर रजिस्टर टटोला। इसके बाद मेडिसन आईसीयू, फार्मेसी, रैन बसेरा, इमरजेंसी, ओपीडी, गायनी ओटी समेत कई व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली। कैंटीन में वाशवेशन में साबुन नहीं मिलने पर उन्होंने प्राचार्य डॉ अरुण जोशी को कैंटीन संचालक पर पेनाल्टी लगाने को कहा। इस दौरान उनके साथ डॉ जीएस तितियाल और कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहे।
एक्सटेंशन में भी मिलाया फोन:कमिश्नर दीपक रावत ने एसटीएच के टेलीफोन नंबर पर भी फोन किया। हालांकि शुरू में फोन नहीं कनेक्ट हुआ।दूसरे फोन से कनेक्ट होने के बाद उन्होंने संतोष जाहिर किया।
एसटीएच को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है। किसी तरह की खामियां नहीं मिली। साफ सफाई और रेन बसेरा की स्थिति को और बेहतर करने को कहा गया है।
दीपक रावत, कमिश्नर, कुमाऊं
