ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकेमू बस का परमिट रद्द, 50 वाहनों के चालान काटे

केमू बस का परमिट रद्द, 50 वाहनों के चालान काटे

थाना पुलिस ने रविवार को भीमताल रूट का परमिट न होने के चलते एक केमू बस का परमिट निरस्त कर दिया। साथ ही ओवरलोडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 50 से अधिक वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने रविवार...

केमू बस का परमिट रद्द, 50 वाहनों के चालान काटे
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 01 Jul 2018 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना पुलिस ने रविवार को भीमताल रूट का परमिट न होने के चलते एक केमू बस का परमिट निरस्त कर दिया। साथ ही ओवरलोडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 50 से अधिक वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने रविवार को नगर के तल्लीताल, डांठ, गोरखपुर तिराहे, बाईपास और विकास भवन के आसपास गश्त कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने भीमताल रूट का परमिट न होने पर हल्द्वानी से मुक्तेश्वर की ओर जा रही केमू बस संख्या यूके 04-पीए-0512 का परमिट निरस्त कर दिया। इधर तल्लीताल नैनीताल से स्थानान्तरित होकर आए उप निरीक्षक प्रमोद पाठक ने भीमताल थाने का चार्ज ग्रहण कर लिया है। उन्होंने चार्ज ग्रहण करते हुए क्षेत्र में गश्त की और पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की धर पकड़ के निर्देश दिए। बताया कि उनकी प्राथमिकता नगर की यातायात व शांति व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों से पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की है। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि उक्त केमू बस का रूट भवाली से वाया ज्योलीकोट था, जो नजदीक के चक्कर में भीमताल रूट से आना-जाना कर रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें