Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीKanwar Yatra Causes Major Traffic Jams Delays Buses on Delhi Route

दिल्ली के लिए 50 किमी लंबा हो गया सफर, रामपुर से लौटी बसें

-दिल्ली रूट पर जाम के कारण लंबी दूरी घूमकर जा रही हैं बसें -जाम के

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 11 Aug 2024 02:56 PM
share Share

-दिल्ली रूट पर कांवड़ यात्रा के जाम से लंबी दूरी तय कर रहीं बसें -जाम के कारण रविवार को भी दिल्ली रूट से बसों की देरी से वापसी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कांवड़ यात्रा के कारण हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों को करीब 50 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। वैकल्पिक रास्तों से जाने के बावजूद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें जाम में फंस रही हैं। उधर, मुरादाबाद जाने वाली बसों को भी रामपुर से ही लौटना पड़ा। रविवार को भी दिल्ली रूट पर जाम के कारण बसों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया।

रविवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली से आने वाली बसों के देरी से पहुंचने के कारण हल्द्वानी बस अड्डे पर बसों की संख्या कम रही। रात में दिल्ली से चलने वाली बसें सुबह तय समय पर नहीं पहुंच पाईं और करीब 3 से 4 घंटे देरी से पहुंचीं। वहीं रविवार को रामपुर, मुरादाबाद के लोकल रूट पर चलने वाली बसों को कांवड़ यात्रा की भीड़ बढ़ने पर रामपुर से ही वापस कर दिया। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार, बस चालकों का कहना है कि रामपुर शहर के अंदर बस जाने पर पुलिस चालान कर दे रही है। इस कारण बाहर से ही बसें वापस लौट आईं। वहीं दिल्ली रूट की बसों को धामपुर, बिजनौर होते हुए मेरठ के रास्ते दिल्ली की ओर भेजा जा रहा है। जिस कारण सफर करीब 50 किमी तक लंबा हो रहा है। ऐसे में हल्द्वानी से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, जयपुर जाने वाली बसों को दिल्ली पहुंचने में ही 3 से 4 घंटे तक ज्यादा लग जा रहे हैं। वहीं एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि यूपी में कांवड़ यात्रा के कारण रूट डायवर्ट किए गए हैं। रामपुर से भी बसें वापस लौट रही हैं, इससे निगम की आय पर भी असर पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें