अव्यवस्थाओं और अनियमिताओं की हो
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक में श्रम विभाग के कैंप में अनियमितताओं की जांच की मांग, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने डीएम और उपश्रमायुक्त पर कार्यवाही की मांग की
भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित खनश्यू में बीते शनिवार को लगे श्रम विभाग के कैंप में हुई अनियमिताओं की जांच की मांग उठी है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने सवाल खड़े करते हुए डीएम नैनीताल और उपश्रमायुक्त विपिन कुमार को कार्यवाही की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा है। पनेरू ने कहा कि बीते शनिवार को खनश्यू में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए कैंप लगाया गया था। जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक ने प्रचार प्रसार कराकर टूल किट लेने के लिए भारी संख्या में श्रमिकों को बुलाया गया था। लेकिन खराब व्यवस्थाओं और अनियमिताओं के कारण श्रमिकों को निराश लौटना पड़ा। पनेरू ने कहा टूल किट वितरण में जिन श्रमिकों के नंबर विभाग ने लगाए थे। उन्हें टूल किट वितरित न करके भाजपा कार्यकर्ताओं, ब्लॉक प्रमुख ने अपने चहेतों को दिया गया था। जिसके बाद कैंप में अफरा तफरी मच गई थी। उन्होंने शीघ्र मामले की जांच की मांग की है। ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने बताया कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वो निराधार हैं। जिन श्रमिकों के कागज पूरे थे, उन्हें उपकरण दिए गए हैं। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद थी।
----
फोटो
उप श्रमायुक्त विपिन कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।