बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई
हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना, विस्तार, और हनुमान चालीसा पाठ पर चर्चा हुई। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू विरोधी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। नैनीताल और...
हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद कुमाऊं सम्भाग की बैठक रविवार को एक बैंकट हॉल में हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्ययोजना, संगठन विस्तार, और हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन पर चर्चा हुई। इस दौरान अहिप के केंद्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय और केंद्रीय उपाध्यक्ष सावित्री चंद ने बांग्लादेश में हो रहीं हिन्दू विरोधी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। कहा कि वहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार अस्वीकार्य हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। बैठक में नैनीताल और यूएसनगर जिलों की जिला और ब्लॉक समितियों का गठन किया गया। बैठक में मोहन सिंह जंतवाल, दीपक दर्मवाल, गोपाल नौटियाल, करन सिंह, दीपक घनकी, मोहन सिंह, भानु सैनी, पंकज रावत, संजय सुयाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।