विद्यालयों के परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ली सेठी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में सोमवार को बच्ची की सांप के काटने से हुई मौत के बाद शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने...

बेतालघाट ब्लॉक के तल्ली सेठी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में सोमवार को बच्ची की सांप के काटने से हुई मौत के बाद शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने हल्द्वानी ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने स्कूलों में साफ-सफाई रखें।
उनका कहना है कि ब्लॉक में कई स्कूलों में क्वॉरंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा आवश्यकतानुसार और भी विद्यालयों को सेंटर बनाया जा सकता है। अतः समस्त प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों के परिसर को साफ-सुथरा कर लें। साथ ही कक्षा-कक्षों की भी सफाई कराना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में विद्यालय परिसर गंदा या उसमें झाड़ियां उगी नहीं होनी चाहिए। अगर विद्यालय में इस तरीके की कोई भी लापरवाही सामने आती है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
