Increasing Number of Candidates for Mayor Position in Haldwani पूर्व राज्य मंत्री सिद्दीकी ने भी खरीदा नामांकन पत्र, मेयर के लिए अब तक 22 दावेदार, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsIncreasing Number of Candidates for Mayor Position in Haldwani

पूर्व राज्य मंत्री सिद्दीकी ने भी खरीदा नामांकन पत्र, मेयर के लिए अब तक 22 दावेदार

- पहले दिन 14 और दूसरे दिन 8 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र - भाजपा

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 29 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व राज्य मंत्री सिद्दीकी ने भी खरीदा नामांकन पत्र, मेयर के लिए अब तक 22 दावेदार

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मेयर पद के लिए दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को कुल 8 नए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने वालों में भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेता शामिल हैं। शनिवार सुबह कांग्रेस सरकार में दर्जा मंत्री रहे सुहैल सिद्दीकी ने नामंकन पत्र खरीदा। उन्होंने नामंकन पत्र तब खरीदा है जब कांग्रेस ने ललित जोशी को मेयर का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। उनके नामांकन पत्र खरीदने से कांग्रेसी थोड़ा चकित हैं। इसके अलावा भाजपा नेत्री रेनु अधिकारी और भाजपा नेता महेन्द्र सिंह अधिकारी ने भी नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं नामांकन पत्र खरीदने वालों में चौधरी कॉलोनी गौजाजाली निवासी त्रिलोक सिंह, लक्ष्मी विहार लोहरिया साल मल्ला निवासी रमेश चन्द्र बहुगुणा, कोहली कॉलोनी निवासी मोहन कांडपाल, जयदेवपुर हरिपुर नायक निवासी सुनील कुमार जोशी और शिवपुरी भोलानाथ गार्डन निवासी रुपेन्द्र नागर शामिल हैं। वहीं लालकुआं में शनिवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 11 दावेदारों ने फॉर्म खरीदे। जबकि सभासद पद के लिए 32 दावेदारों ने फॉर्म खरीदे। उधर, रामनगर में रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह ने बताया कि सदस्य पद के लिए 15 और अध्यक्ष पद पर नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे।

पार्षद पद के लिए 77 ने नामंकन पत्र खरीदे, 10 ने किया नामांकन

नगर निगम हल्द्वानी में पार्षदों के उम्मीदारों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पहले दिन शुक्रवार को जहां 266 ने नामांकन पत्र खरीदे थे, वहीं दूसरे दिन शनिवार को 77 पार्षद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि अब तक कुल 343 लोगों ने 60 वार्डों में अपनी दावेदारी पेश की है। जबकि 10 ने अपना नामांकन भरके जाम भी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।