ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीअगस्त के पहले हफ्ते में बारिश ने 9 साल का रिकार्ड तोड़ा

अगस्त के पहले हफ्ते में बारिश ने 9 साल का रिकार्ड तोड़ा

मानसून के बादल पर्वतीय और मैदानी इलाकों में जम के बरस रहे हैं। जहां इस बार जुलाई में भी तराई-भबार में रिकार्ड बारिश हुई वहीं अगस्त के पहले सप्ताह में भी बारिश ने रिकार्ड दर्ज कराया है। मौसम विभाग ने...

अगस्त के पहले हफ्ते में बारिश ने 9 साल का रिकार्ड तोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 09 Aug 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मानसून के बादल कुमाऊं में जमकर बरस रहे हैं। जहां इस बार जुलाई में तराई-भाबर में रिकार्ड बारिश हुई वहीं अगस्त के पहले सप्ताह में ही बारिश ने नया रिकार्ड बना लिया। अगस्त के पहले हफ्ते में 190 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले 9 वर्षों में सर्वाधिक है।मौसम विभाग ने समय से मानसून पहुंचने और औसत मानसून की घोषणा की थी। मानसून समय से 22 जून को पहुंच गया था। इसके बाद से रुक-रुक के बारिश लगातार हो रही है। जुलाई में बारिश पिछले साल के मुकाबले करीब 162 मिमी ज्यादा हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगस्त और सितंबर में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। अगस्त के पहले हफ्ते में हुई करीब 190 मिमी बारिश ने पिछले 9 साल के रिकार्ड तोड़ दिए। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि मानसून उम्मीद के मुताबिक बरस रहा है। जुलाई में भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई और अगस्त के पहले हफ्ते में भी अच्छी बारिश हुई है। इधर, रविवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया। वातावरण में नमी की मात्रा 67 प्रतिशत दर्ज की गई। आगामी बुधवार तक पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है।

वर्ष बारिश (मिमी, अगस्त के पहले सप्ताह में)

2011- 85.5

2012- 56.6

2013- 175.6

2014- 34.4

2015- 158.9

2016- 40.2

2017- 147.8

2018- 126.4

2019- 116.5

2020- 190.0

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें