रमजान के पहले जुमे पर जामा मस्जिद में रोजेदारों का सैलाब उमड़ पड़ा। गर्मी के बावजूद बुजुर्ग और युवा रोजेदारों के साथ-साथ नन्हे रोजेदारों में भी नमाज का जज्बा दिखाई दिया। नमाज के खुत्बे से पहले शहर इमाम मौलाना शाहिद रजा ने अमन और खुशहाली के लिए दुआ कराई। जुमे की नमाज के लिए रोजेदार सुबह से ही तैयारी में जुट गए थे। सफेद लिबास, सिर पर टोपी और लबों पर अल्लाह का जिक्र करते रोजेदारों ने 11 बजे से ही मस्जिदों की तरफ रुख शुरू कर दिया था। कुछ मस्जिदों में तो लोग फज्र की नमाज के बाद से ही बैठे हुए थे। जामा मस्जिद में पहली सफ में जगह पाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। शहर इमाम मौलाना शाहिद रजा ने अपने बयान में लोगों से अफवाहों से बचने की बात कही। कहा कि अमन के दुश्मन अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। वारसीनगर, चिराग अली शाह, जलाल बाबा, आस्थाना, बड़ी मस्जिद और काठगोदाम जामा मस्जिद में भी जुमे की नमाज पर भारी भीड़ जुटी रही।
अगली स्टोरी