Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsImportance of Number Theory in Digital Data Security Discussed at MBPG College
नंबर थ्योरी का बताया गया महत्व

नंबर थ्योरी का बताया गया महत्व

संक्षेप: - लखनऊ विश्वविद्यालय के डा. आनन्द बल्लभ जोशी ने विद्यार्थियों को बताया नंबर थ्योरी का

Mon, 11 Aug 2025 06:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानी
share Share
Follow Us on

- लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. आनन्द बल्लभ जोशी ने विद्यार्थियों को बताया नंबर थ्योरी का महत्व हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ गणित व बायोटैक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त प्रयास से सोमवार को रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन ऑफ नंबर थ्योरी इन डिजिटल डाटा सिक्योरिटी विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के गणित विभाग में कार्यरत डॉ. आनन्द बल्लभ जोशी ने 2003 में एमबी. महाविद्यालय से एमएससी, आईआईटी दिल्ली से पीएचडी और जर्मनी से उच्च शोध किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में डेटा सुरक्षा सबसे अहम है और नई शिक्षा नीति में स्किल विकास पर जोर है। स्वागत भाषण में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के नोडल ऑफिसर प्रो. प्रेम प्रकाश ने नए व्यवसायिक अवसरों की चर्चा की, जबकि प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने युवाओं को इस मौके का लाभ उठाने का आह्वान किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आयोजक सचिव नरेन्द्र सिजवाली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सुन्दर कुमार, भूपेन्द्र जीना, इंदर सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।