
नंबर थ्योरी का बताया गया महत्व
संक्षेप: - लखनऊ विश्वविद्यालय के डा. आनन्द बल्लभ जोशी ने विद्यार्थियों को बताया नंबर थ्योरी का
- लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. आनन्द बल्लभ जोशी ने विद्यार्थियों को बताया नंबर थ्योरी का महत्व हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ गणित व बायोटैक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त प्रयास से सोमवार को रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन ऑफ नंबर थ्योरी इन डिजिटल डाटा सिक्योरिटी विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के गणित विभाग में कार्यरत डॉ. आनन्द बल्लभ जोशी ने 2003 में एमबी. महाविद्यालय से एमएससी, आईआईटी दिल्ली से पीएचडी और जर्मनी से उच्च शोध किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में डेटा सुरक्षा सबसे अहम है और नई शिक्षा नीति में स्किल विकास पर जोर है। स्वागत भाषण में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के नोडल ऑफिसर प्रो. प्रेम प्रकाश ने नए व्यवसायिक अवसरों की चर्चा की, जबकि प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने युवाओं को इस मौके का लाभ उठाने का आह्वान किया।

आयोजक सचिव नरेन्द्र सिजवाली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सुन्दर कुमार, भूपेन्द्र जीना, इंदर सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




