ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीरानीबाग चित्रशिला घाट पर अटल की अस्थियों का विसर्जन

रानीबाग चित्रशिला घाट पर अटल की अस्थियों का विसर्जन

शहरी विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा लेकर हल्द्वानी पहुंचे। जगह-जगह अस्थि कलश रथ पर पुष्प वर्षा की गई। शहर...

रानीबाग चित्रशिला घाट पर अटल की अस्थियों का विसर्जन
कार्यालय संवाददाता ,हल्द्वानी। Fri, 24 Aug 2018 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

शहरी विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा लेकर हल्द्वानी पहुंचे। जगह-जगह अस्थि कलश रथ पर पुष्प वर्षा की गई। शहर में कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम करीब छह बजे रानीबाग चित्रशिला घाट पर प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने अटल जी की अस्थियों का विसर्जन किया।
सड़कों पर अटल बिहारी अमर रहें के नारे फिजाओं में गूंजते रहे। देहरादून से चलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे हल्द्वानी पहुंची। इससे पहले अस्थि कलश यात्रा ऊधमसिंह नगर के काशीपुर, गदरपुर से रुद्रपुर से गुजरी। जगह-जगह लोगों ने इसे नमन कर अटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हल्द्वानी में ट्रांसपोर्टनगर से अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई। हिन्दू धर्मशाला, दीनदयाल चौक, रामलीला मैदान, शीशमहल, नरीमन चैराहा काठगोदाम होते हुए चित्रशिला घाट रानीबाग पर पहुंची। यहां शाम करीब छह बजे प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने अटल जी की अस्थियों का विसर्जन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें