ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीएमचएमटी कर्मचारियों ने की सांसद भट्ट से मुलाकात

एमचएमटी कर्मचारियों ने की सांसद भट्ट से मुलाकात

रविवार को सर्किट हाउस में कामगर संघ के महामंत्री मुकेश तिवारी और भाजपा नेता दिनेश खुल्वे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सांसद भट्ट से मुलाकात...

एमचएमटी कर्मचारियों ने की सांसद भट्ट से मुलाकात
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 16 Jun 2019 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

एचएमटी कामगार संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की परेशानियों को बताया। रविवार को सर्किट हाउस में कामगर संघ के महामंत्री मुकेश तिवारी और भाजपा नेता दिनेश खुल्बे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सांसद भट्ट से मुलाकात की। महामंत्री तिवारी ने श्रम मंत्रालय के फैसले को उचित तरीके से लागू करने और 92 एकड़ भूमि पर क्षेत्र के विकास से जुड़े कार्य और रोजगार से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग उठाई। दिनेश खुल्बे ने लंबे समय से पीएफ और वेतन को लेकर एचएमटी प्रबंधन के नकारात्मक रवैये को उनके सामने उठाया। साथ ही एचएमटी में भविष्य में बनने वाली योजनाओं का लाभ एचएमटी कर्मचारियों को भी देने का अनुरोध किया। संघ के अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के पीएफ और वेतन के मामले का जब तक हल न हो तब तक एचएमटी की जमीन और उपकरणों को बेचने की प्रक्रिया शुरू न की जाए। कर्मचारियों की पूरी बात सुनने के बाद नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद भट्ट ने मामले को उचित फोरम में उठाने और हल करने का भरोसा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें