High Court Orders Cooperative Elections in Uttarakhand by January 6 Amid Delays सहकारी समितियों का चुनाव शेड्यूल छह जनवरी तक कोर्ट में पेश करें, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHigh Court Orders Cooperative Elections in Uttarakhand by January 6 Amid Delays

सहकारी समितियों का चुनाव शेड्यूल छह जनवरी तक कोर्ट में पेश करें

नैनीताल में हाईकोर्ट ने सहकारी समितियों के चुनाव बार-बार टालने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने सहकारिता प्राधिकरण को छह जनवरी तक चुनाव कार्यक्रम पेश करने का आदेश दिया। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो रजिस्ट्रार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 30 Dec 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on
सहकारी समितियों का चुनाव शेड्यूल छह जनवरी तक कोर्ट में पेश करें

नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने राज्य में सहकारी समितियों के चुनाव बार-बार टालने पर नाराजगी जताई है। सहकारिता प्राधिकरण को छह जनवरी सोमवार तक शपथपत्र के साथ चुनाव कार्यक्रम कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि यदि चुनाव कार्यक्रम पेश नहीं किया तो सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार और सहकारिता प्राधिकरण के चेयरमैन को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा। न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ में सोमवार को ऊधमसिंह नगर जिले के चंद्रसिंह थापा की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया, कि फरवरी माह में हाईकोर्ट ने सहकारिता ट्रिब्यूनल को चार माह के भीतर चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन चुनाव नहीं कराए गए। इसके बाद कोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए रजिस्ट्रार और चेयरमैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर कोर्ट में पेश होने को कहा था। फिर रजिस्ट्रार और चेयरमैन ने कोर्ट में पेश होकर बताया कि जल्द चुनाव कराए जाएंगे तो कोर्ट ने गैर जमानती वारंट का आदेश रिकॉल करते हुए व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए। इसके बाद भी चुनाव कार्यक्रम नहीं घोषित किया गया। अब कोर्ट ने सहकारी समितियों का चुनाव कार्यक्रम छह जनवरी तक कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई आगामी सोमवार को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।