गौला का जलस्तर बढ़ा, फिल्टर प्लांट हुए बंद
- पहाड़ो मे बारिश शुरू होने पर सुरक्षा के लिए खोले बैराज के गेट
- पहाड़ों में बारिश शुरू होने से सुरक्षा के लिहाज से खोले बैराज के गेट - 1200 क्यूसेक से आधे घंटे में 2500 क्यूसेक पहुंचा नदी का जलस्तर
हल्द्वानी, संवाददाता। पहाड़ों में हुई बारिश के कारण गौला बैराज में मंगलवार देर शाम जलस्तर एकाएक बढ़ गया। जिस कारण सभी गेट खोल दिए गए। इसके साथ ही जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को की जाने वाली पानी की आपूर्ति भी बंद हो गई। देर शाम तक प्लांट शुरू नहीं होने से आज गुरुवार सुबह लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मंगलवार को देर शाम जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश शुरू होने से गौला नदी का जलस्तर बढ़ने लग गया। आधे घंटे में ही नदी का जलस्तर 1200 क्यूसेक से बढ़कर 2500 क्यूसेक पहुंच गया। एकाएक नदी का जलस्तर बढ़ने पर सिंचाई विभाग ने बैराज के गेट खोल दिए। इससे जल संस्थान के शीशमहल प्लांट को होने वाली पानी की आपूर्ति ठप हो गई। ऐसे में देर शाम 6:30 बजे प्लांट बंद हो गए। देर रात तक प्लांट दोबारा शुरू नहीं होने से जरूरी पेयजल साफ नहीं हो सका। ऐसे में गुरुवार को पेयजल की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि नदी से पानी नहीं मिलने पर प्लांट बंद हो गए। इस कारण आज बुधवार को आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।