Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीHeavy Rain Disrupts Multiple Roads in Nainital Authorities Deploy JCB Machines for Clearance
तेज बारिश से तीन सड़कें बाधित
नैनीताल में तेज बारिश के बाद कई सड़के बाधित हो गई। फ़तेहपुर बेल मोटर मार्ग, मल्यूटी मार्ग और बानना मोटर मार्ग बंद हो गए। रविवार सुबह से जेसीबी मशीनों के द्वारा मार्गों को खोलने का काम चल रहा है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 11 Aug 2024 07:16 AM
नैनीताल।तेज बारिश के बाद कई सड़कें बाधित हो गई।जिसके कारण लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ा।तेज बारिश के कारण फ़तेहपुर बेल मोटर मार्ग, मल्यूटी मार्ग और बानना मोटर मार्ग बाधित हो गया है।जिसके बाद रविवार सुबह लोनिवि ने सभी बाधित मार्गों को सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई हैं।लेनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि तेज बारिश के कारण लगभग तीन मार्ग बाधित हुए हैं। बाधित मार्गों को शाम तक सुचारु कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।