Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHeavy Rain Causes Sher Nala to Flood Disrupts Traffic on Haldwani-Sitarganj National Highway

शेर नाला उफान पर आने से पांच घंटे आवाजाही ठप रही

हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश के कारण चोरगलिया में शेरनाला उफान पर आ गया। इससे हल्द्वानी-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया और पूरे कुमाऊं की लाइफलाइन प्रभावित हुई। पांच घंटे बाद हाईवे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 21 Aug 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
शेर नाला उफान पर आने से पांच घंटे आवाजाही ठप रही

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार तड़के चोरगलिया में शेरनाला उफान पर आ गया। जिस कारण हल्द्वानी-सितारगंज नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया। इससे पूरे कुमाऊं की लाइफ लाइन प्रभावित रही। पांच घंटे बाद हाईवे यातायात के लिए खुला। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि बुधवार रात से पहाड़ों पर लगातार बारिश होती रही। इस वजह से गुरुवार सुबह चार बजे के करीब शेरनाला उफान पर आ गया।