ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीलछमपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

लछमपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को गौलापार स्थित लछमपुर गांव पहुंचकर वहां होम क्वारंटाइन किए गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने क्वारंटाइन किए गए लोगों को 14 दिनों तक घरों से न निकलने की...

लछमपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 19 May 2020 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को गौलापार स्थित लछमपुर गांव पहुंचकर वहां होम क्वारंटाइन किए गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने क्वारंटाइन किए गए लोगों को 14 दिनों तक घरों से न निकलने की हिदायत दी।

ग्राम प्रधान लछमपुर तनुजा पांडे और क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता बेलवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वारंटाइन किए गए लोगों के घर-घर पहुंची। इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें 14 दिन पूरे होने तक किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकलने को कहा। बताया कि यदि क्वांटाइन के दौरान कोई घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही सर्दी, जुकाम, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत आदि की शिकायत होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें। इस दौरान आशा कार्यकर्ता एएनएम भगवती पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बेलवाल, प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे|

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें