लोगों का इलाज करने वाले झोलाछाप निकले, चालान
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में की छापेमारी इलाज करने वाले
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में छापेमारी की। टीम को दोनों स्थानों पर झोलाछाप मरीजों का उपचार करते मिले। चालान कर नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। वहीं एक मेडिकल स्टोर में खामियां मिलने पर क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है।
एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की गई। गौलापार में मंडल नैचुरौपेथी क्लीनिक की जांच की गई। यहां नैचुरोपैथी की डिग्री पर एलोपैथिक दवाएं दी जा रहीं थीं। क्लीनिक संचालक से डिग्री मांगी तो वह नहीं दिखा सका। इसी तरह चोरगलिया में पार्थ डेंटल केयर और विकास सरकार क्लीनिक की जांच की गई। यहां पर भी बिना किसी वैध डिग्री के क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। सभी क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी कर उनका चालान किया। मेडिकल स्टोर में खामियां मिलने पर उसे बंद कर दिया गया। जबकि महेंद्र मेडिकल स्टोर और चौहान मेडिकल स्टोर को खामियां मिलने पर नोटिस दिया गया है। एसीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान गौलापार में झोलाछाप इलाज करते मिले। सभी का चालान कर नोटिस दिए गए हैं। टीम में अर्बन हेल्थ ऑफिसर राघवेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक आशा समन्यवक बसंती बिष्ट शामिल रहे।
फोटो
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।