फुटबॉल में हरियाणा से जीता सोना
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के फुटबॉल फाइनल में हरियाणा ने ओडिशा को 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के गोलकीपर ने पेनाल्टी शूटआउट में दो गोल रोके, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हुई। ओडिशा को...

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल में गुरुवार को पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में 37वें राष्ट्रीय खेल की स्वर्ण विजेता ओडिशा को पहली बार राष्ट्रीय खेल के फाइनल में पहुंची हरियाणा ने हराकर स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की जीत में गोलकीपर के पेनाल्टी शूटआउट में रोके गए दो गोल अहम साबित हुए। वहीं ओडिशा को राष्ट्रीय खेल में तीसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार के क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार फाइनल में पहुंची हरियाणा और तीन बार की चैंपियन ओडिशा के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पहले हाफ में मिले मौकों को टीमें गोल में नहीं बदल सकीं। दूसरे हाफ में भी कोई गोल नहीं हो सका। एक्सट्रा टाइम के बाद ट्राइब्रेकर से मैच का परिणाम निकाला गया। इसमें हरियाणा के गोलकीपर ने ओडिशा के खिलाड़ियों का पहला और तीसरा अटैक रोककर बैकफुट पर ला दिया। अंत में हरियाणा ने 4-2 के अंतर से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेल और 2015 में 35वें राष्ट्रीय खेल में हरियाणा की टीम कांस्य पदक जीत सकी थी।
पश्चिम बंगाल ने चौथी बार जीता कांस्य पदक
गुरुवार दोपहर में कांस्य पदक के लिए पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। मैच खत्म होने तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं। इसके बाद ट्राइब्रेकर से मैच का परिणाम निकाला गया। इसमें पश्चिम बंगाल ने 3-1 के अंतर से जीत दर्ज कर चौथी बार कांस्य पदक जीता। इससे पहले पश्चिम बंगाल ने 2001, 2007, 2011 में हुए राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।