Haldwani Water Billing New Meter System for Commercial Consumers व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मीटर से देना होगा पानी का बिल, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Water Billing New Meter System for Commercial Consumers

व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मीटर से देना होगा पानी का बिल

हल्द्वानी में व्यावसायिक उपभोक्ताओं को अब मीटर के आधार पर पानी का बिल देना होगा। जल संस्थान ने सर्वे शुरू किया है और जल्द ही सभी कनेक्शन पर मीटर लगाए जाएंगे। इससे छोटे कारोबारियों को भी उनके उपयोग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 26 Dec 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on
व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मीटर से देना होगा पानी का बिल

हल्द्वानी, संवाददाता। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को अब मीटर के आधार पर पानी की बिल देना होगा। इसके लिए जल संस्थान ने कार्यवाही शुरू कर दी है। विभागीय कार्मिक प्रतिष्ठानों का सर्वे कर रहे हैं। जल्द ही सभी कनेक्शन पर मीटर लगाकर बिल भेजने शुरू कर दिए जाएंगे। जल संस्थान घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को पेयजल के उपयोग का बिल भेजता है। अभी तक मीटर नहीं लगे होने से घरेलू में तीन माह और व्यावसायिक कनेक्शन में हर माह बिल भेज कर निर्धारित धनराशि जमा कराई जाती है। पानी के उपयोग की गणना के लिए मीटर नहीं लगे होने से विभाग सभी को एक समान बिल भेजता है। ऐसे में विभाग को आर्थिक नुकसान होने के साथ ही कम उपयोग वाले उपभोक्ताओं को नुकसान भी उठाना पड़ता है। अभी तक विभाग 6465 व्यावसायिक उपभोक्ताओं को हर माह 1378 रुपये का बिल भेजता है। ऐसे में छोटे कारोबारियों को भी बढ़े प्रतिष्ठानों के बराबर धनराशि जमा करनी पड़ती है। अब विभाग इसके समाधान के लिए व्यावसायिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन में मीटर लगाने जा रहा है। विभाग के कार्मिकों ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है।

कोट

व्यावसायिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन में मीटर लगाए जा रहे हैं। जल्द ही मीटर के आधार पर बिल भेजने शुरू कर दिए जाएंगे।

रविशंकर लोशाली, अधिशासी अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।