हल्द्वानी का सूखा और गीला कूड़ा होगा अलग
संक्षेप: हल्द्वानी में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग स्टोर करने के लिए नगर निगम ने एमआरएफ सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे कूड़े का सही निस्तारण होगा। गीले कूड़े से खाद बनाना और सूखे कूड़े को ट्रेंचिंग...

हल्द्वानी। हल्द्वानी में जल्द ही सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग स्टोर किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफ सेंटर) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां लगाए जाने वाले प्लांट की मदद से शहर से जमा होने वाले कूडे को अलग किया जाएगा। घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाला कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक साथ जमा किया जाता है। सूखा और गीला कूड़ा एक साथ होने से इसका निस्तारण मुश्किल बना रहता है। अब इसके समाधान के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। कूड़े को अलग करने के लिए निगम गौला रोखड में एमआरएफ सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।
इसके माध्यम से ट्रेंचिंग ग्राउंड से पहले कूड़े को सेंटर में लगने वाले प्लांट के माध्यम से अलग किया जाएगा। यहां अलग होने वाले गीले कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड में केवल सूखे कूड़े को भेजा जाएगा। इसका समाधान यहां प्रस्तावित एनटीपीसी के चारकोल प्लांट के माध्यम से किया जाएगा। इससे शहर के नजदीक लगने वाले कूड़े के पहाड का समाधान होने की उम्मीद की जा रही है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि एमआरएफ सेंटर बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही यह काम करना शुरू कर देगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




