शिल्पी हाट में तहसील, सरस बाजार में खुलेगी ट्रेजरी
हल्द्वानी में शिल्पी हाट में तहसील और सरस मार्केट में ट्रेजरी कार्यालय जल्द खुलेंगे। बहुउद्देश्यीय नमो भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिसमें सात मंजिलें होंगी। इसके लिए कार्यालयों को हटाया जाएगा और...

हल्द्वानी। हल्द्वानी में जल्द ही शिल्पी हाट में तहसील और सरस मार्केट में ट्रेजरी खुलेगी। बहुउद्देश्यीय नमो भवन के निर्माण के लिए कार्यालयों को वर्तमान जगह से स्थानांतरित किया जाना है। इसके लिए उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) को विभागों की एनओसी मिल गई है। हल्द्वानी में एडीबी की परियोजना के तहत शहर को विकसित करने का काम किया जा रहा है। इसके तहत पेयजल, सीवरेज और सड़कों का ट्रैफिक सिस्टम बेहतर करने के साथ ही नैनीताल रोड में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। तहसील, रोडवेज स्टेशन के साथ ही अन्य भवनों को हटाकर सात मंजिला नमो भवन 336 करोड़ रुपये की लागत से बनना है।
कार्यालयों और बस स्टेशन को हटाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। नए भवन के बनने तक तहसील और निबंधक कार्यालय बरेली रोड में मौजूद शिल्पी हाट और ट्रेजरी कार्यालय सरस मार्केट में खोला जाएगा। इसके लिए भवन निर्माण से प्रभावित होने वाले विभागों ने अनापत्ती प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए कार्यालयों को हटाया जाना शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फिर से इन्हें नमो भवन में जगह मिल जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर से चलेगी रोडवेज बस नमो भवन के निर्माण के लिए हल्द्वानी डिपो के बस स्टेशन को भी हटाया जाना है। इसके लिए रामपुर रोड में मौजूद ट्रांसपोर्ट नगर में खाली जगह चिन्हित की गई है। बस स्टेशन के संचालन के लिए यहां जरूरी सुविधाओं का विकास करने के साथ ही यात्रियों के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। सात मंजिला भवन में खुलेंगे विभागीय कार्यालय प्रस्तावित नमो भवन का निर्माण होने के बाद सात मंजिल भवन में विभागों के कार्यालय खोले जाएंगे। इसके निर्माण के लिए हटाए जा रहे कार्यालयों के साथ ही सड़क की दूसरी ओर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम कार्यालय भी नए भवन से संचालित होंगे। जिससे लोगों को एक ही भवन में सभी जरूरी विभागों के अधिकारी मिलेंगे। कोट नमो भवन के लिए ट्रेडर प्रक्रिया कर ली गई है। हटाए जाने वाले कार्यालयों के लिए दूसरी जगह चिन्हित कर ली गई। इसके लिए सबंधित विभागों की एनओसी मिल गई है। कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक, यूयूएसडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




