हल्द्वानी में लोनिवि ने 16 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त कीं
हल्द्वानी में मानसून के दौरान खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 15 अक्तूबर तक सभी मार्गों में पैच वर्क पूरा किया जाएगा। कुल 28 किमी की...

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मानसून के दौरान खराब हुईं सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने दावा किया कि 15 अक्तूबर तक हल्द्वानी के सभी मार्गों में पैच वर्क और गड्ढा मुक्ति का कार्य पूरा किया जाएगा। प्रत्यूष कुमार ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में राज्य मार्ग, जिला मार्ग और अन्य मार्गों में कुल 28 किमी की पेच मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है। कार्य स्थल पर लगातार मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। अब तक 16 किमी सड़कों में पैच मरम्मत पूरी की जा चुकी है। सभी कार्य सहायक अभियंता और अपर सहायक अभियंता की देख-रेख में गुणवत्ता मानकों के अनुसार किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




