चम्पावत से हल्द्वानी लाई गई आधा किलो चरस संग एक धरा
नशे के खिलाफ: टीपी नगर में बेचने के लिए पाटी से चरस लाया था

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यह चरस चम्पावत के पाटी से बेचने के लिए यहां लाया था। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने गुरुवार रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कुल्यालपुरा चौराहा स्थित एक प्लॉट के पास चार पांच लोग बैठे दिखे। पुलिस के पहुंचते ही सभी भागने लगे। एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास बैग से 508 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम श्याम सिंह बोरा निवासी खरही-भिंगराड़ा पाटी, चम्पावत बताया। आरोपी ने बताया कि चरस उसने गांव में तैयार की और हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मजदूरों की डिमांड पर बेचने के लिए ले जा रहा था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।