Haldwani Police Arrest Delivery Boy for Stealing Bike Intended for Sale in Rampur जोमेटो में काम करने वाला निकला बाइक चोरी का आरोपी, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Police Arrest Delivery Boy for Stealing Bike Intended for Sale in Rampur

जोमेटो में काम करने वाला निकला बाइक चोरी का आरोपी

हल्द्वानी में 24 दिसंबर को अमरावती कॉलोनी से चोरी हुई बाइक को जोमेटो में काम करने वाले युवक ने चुराया। पुलिस ने उसे मुखानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी इसे यूपी के रामपुर बेचने की योजना बना रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 27 Dec 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on
जोमेटो में काम करने वाला निकला बाइक चोरी का आरोपी

हल्द्वानी। हल्द्वानी में 24 दिसंबर को अमरावती कॉलोनी से चोरी हुई बाइक जोमेटो में काम करने वाले युवक ने उड़ाई थी। अब पुलिस ने बाइक समेत उसे मुखानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी इसे यूपी के रामपुर बेचने में बेचने के लिए ले जाने की फिराक में था। योगेंद्र सिंह बिष्ट निवासी अमरावती कॉलोनी मुखानी ने बाइक चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शहर के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। दो दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद लेकर बाइक चोरी के आरोपी 22 वर्षीय सचिन कुमार गंगवार निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश तक पहुंची। जिसके बाद से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया गया है। शिकायतकर्ता के घर की गली से ही रात को बाइक चोरी की गई थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जोमेटो में कार्य करता है। इससे उसका खर्चा नहीं चल पाता। जिस कारण वह रात को चोरी के इरादे से बाइक को ले उड़ा। पुलिस के मुताबिक रामपुर में बाइक को बेचने के लिए ले जाने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपी पर पहले ही मुकदमा दर्ज है। टीम में एसआई सत्यपाल सिंह राणा, बलवंत सिंह और गोपाल सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।